दिव्यांग साहित्यकार गोविंदसिंह का सम्मान

मगरा क्षेत्र के दिव्यांग साहित्यकार गोविंद सिंह चौहान भागावड (भीम ) व पत्नी ओमवती कँवर का अजमेर के शब्द निष्ठा सम्मान संस्था कला रत्न भवन के हॉल में आयोजित समारोह में साहित्यकार सम्मान सहित शॉल, माला, स्मृति चिन्ह व पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांग लेखक की कहानी को जब मंच से बताया गया तो समारोह में मौजूद हर एक कि आंख आंसुओ से भर आई। इनके संघर्ष और साहित्य के प्रति लगन का बखान भी किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से लगभग सौ से अधिक वरिष्ठ साहित्यकारों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार विमला भंडारी व विशिष्ट अतिथि आशा शर्मा, डॉ. बजरंग सोनी जयपुर, डॉ. अजय अनुरागी जयपुर, एसडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी , किर्ति शर्मा , साहित्यकार गोविन्द भारद्वाज, बाल कवि, कहानीकार गोविन्द शर्मा आदि गणमान्य साहित्यकारों की उपस्तिथि में सम्मान प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है दिव्यांग लेखक का 26 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में सीने से नीचे का हिस्सा शून्यग्रस्त हो गया। इसके बाद अनवरत लेखन करते हुए सामाजिक, समसामयिक, कविता संग्रह, कहानी, मुक्तक सहित दर्जनों साहित्य रचना कर क्षेत्र व समाज में ख्याति अर्जित की है।

error: Content is protected !!