पानी की टँकी में रिसाव होने के कारण लोगो को पानी की दिक्कत

फ़िरोज़ खान
बारां 13 सितंबर । पानी की टंकी में रिसाव होने के कारण कुछ समय मे ही टंकी खाली हो जाती है । इस कारण सहरिया समुदाय के महिला व पुरुष को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है । ढिकवानी ग्राम पंचायत के गांव रातई की सहरिया बस्ती में पानी की टंकी व इस को भरने के लिए मोटर लगी हुई है । बस्ती के लोगो ने बताया कि 150 घरो की सहरिया बस्ती में मात्र एक मोटर लगी हुई है । और इसी मोटर से टंकी को टंकी को भरा जाता है । उन्होंने बताया कि जब से टंकी बनी है तब से ही इसकी मरम्मत नही हुई है । मरम्मत के अभाव में इस टंकी में जगह जगह से रिसाव हो रहा है । इस कारण कुछ समय मे ही टंकी खाली हो जाती है । और इस कारण 150 परिवारों को पानी पूर्ति नही हो रही है । लोगो को अन्य जगहों पानी लाकर पूर्ति करना पड़ा रहा है । उन्होंने बताया कि बस्ती में इसके अलावा कोई साधन नही है । उन्होंने इस टंकी की मरम्मत करवाने व एक और नयी टयूबवेल लगवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!