प्यारी के नाम कई सम्मान
मण्डावर सरपंच प्यारी रावत दसवीं तक चिमनी की रोशनी में पढ़ी आज तीन सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुयट होने पर गौरवान्वित है। प्यारी रावत के नेतृत्व में मण्डावर ग्राम पंचायत को वोटिंग के आधार पर राजस्थान की चुनिंदा शराबमुक्त पंचायत घोषित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन कार्यों के वजह से राजस्थान की 16 महिला सरपंचों में चयनित हो चुकी है तथा राष्ट्रीय स्तर स्वच्छ शक्ति समारोह में भाग ले चुकी है। इसके अतिरिक्त राजस्थान महिला आयोग द्वारा बेहतरीन जनप्रतिनिधि हेतु सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड, वुमन पोलिटिकल लीडरशिप अवार्ड, इंडियन आइकॉन अवार्ड, राष्ट्रीय डायमण्ड अचीवर्स अवार्ड, आपणो राजस्थान अवार्ड, द चेंजमेकर ऑफ द ईयर, मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान जैसे राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय दो दर्जन से अधिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वर्तमान में सरपंच संघ में ब्लॉक उपाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता व जिला कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद है। वही समाज महासभा में महिला प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व मिला हुआ है।