देशभर के एक्टीविस्ट जयपुर में जुटे

राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बढ़ती जन असुरक्षा, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र पर मंथन के लिए देशभर के एक्टीविस्ट जयपुर में जुटे हैं। ये प्रतिनिधि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज राजस्थान का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से शुरू हुआ।

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में गुजरात में सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाद ने गुजरात के दंगों और गोधरा कांड का जिक्र करते हुए बढ़ती जन असुरक्षा को लेकर बात की। सत्र को यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाकर सिन्हा और महासचिव वी. सुरेश, सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा राय ने भी संबोधित किया। इसके बाद तीन सत्र हुए जिनमें भारत में संविधान विरोधी और जन विरोधी कानूनों को चुनौती, सांप्रदायिकता एवं आतंकवाद को लेकर की जा रही राजनीति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी। अधिवेशन में पंजाब, गुजरात, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

error: Content is protected !!