दो दिवसीय ग्रामीण प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धघाटन हुआ

फिरोज़ खान
सीसवाली 25 सितंबर । वीर तेजाजी मेले में 25 से 26 सितंबर तक आयोजित ग्रामीण प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन मंगलवार को सरपंच ममता जैन की अध्यक्षता में हुआ । संयोजक रफ़ीक़ भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह के अतिथि स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अजय वर्मा, प्रिंसिपल अशोक कुमार चाहर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रामवीर सिंह तोमर, सहायक अभियंता कालूलाल मीणा जयपुर विधुत वितरण निगम सीसवाली, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेश जैन, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष महावीर मीणा बारां, हुक्मचंद्र यादव थे । इस प्रतियोगिता में 39 टीमें भाग ले रही है । उद्धघाटन मैच महर्षि दयानंद महाविद्यालय सीसवाली व कनाडा के मध्य खेला गया जिसमें सीसवाली ने यह मैच जीता ।अथितियों का वार्ड पंच रफ़ीक़ भाटी, नजरुद्दीन अंसारी, प्रीतम सिंह, मदारबख़्श हाशमी, मनोज लोधवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11000 रुपए द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए रखा गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के राधेश्याम नागर,अब्दुल हकीम, अब्दुल सलाम, माणक चन्द मीणा, महेंद्र प्रताप नागर, ओम प्रकाश गोचर, प्रदीप मीणा, युसुफ खान, श्याम स्वरूप शर्मा भुवनेश मीणा, महेंद्र प्रताप नागर का स्वागत नरेश जैन ने किया।

error: Content is protected !!