मण्डावर रामराज्य की परिकल्पना हुई साकार, अब गांधी जयंती समारोह हेतु चयन

प्यारी रावत
महात्मा गांधी का सपना था कि देश का भविष्य गांवो में बसता है और जब तक गांवो का सर्वांगीण विकास नही होगा तब तक रामराज्य की परिकल्पना नही की जा सकती। राजसमन्द जिले के भीम क्षेत्र अंतर्गत मण्डावर ग्राम पंचायत में महिला सरपंच प्यारी देवी रावत ने इस परिकल्पना को साकार किया। गांव को शराबखोरी से दूर करने हेतु पूर्ण शराबबंदी हेतु मतदान कराकर सरकारी ठेके को हटाया है वही स्वच्छ भारत मिशन में अपने विभिन्न नवाचारों एवं गुणवत्ता के चर्चे देश भर में है। जनकल्याणकारी योजनाओं को वंचित वर्ग तक पहुँचा कर जमीनी हकीकत पर काम कर चौकाया है। इन सब कार्यों को देखते हुए मण्डावर सरपंच प्यारी रावत व महिला समूह अहमदाबाद में साबरमती में आयोजित होने वाले महात्मा गांधी की 150 वीं जन्मजयंती समारोह तथा देश को खुले में शौच मुक्त घोषित करने के समारोह में स्वच्छाग्राही के रूप में हिस्सा बनाने हेतु चयन किया गया है। इससे पूर्व लखनऊ व कुरुक्षेत्र में आयोजित स्वच्छ शक्ति के राष्ट्रीय समारोह में शिरकत कर चुकी है।

error: Content is protected !!