पोस्टर विमोचन से हुआ असुचंड महोत्सव का आगाज

बीकानेर। संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, भारतीय सिंधु सभा द्वारा इस वर्ष असुचंड महोत्सव के तहत मुख्य समारोह 30 सितंबर को मनाया जाएगा । महोत्सव का आगाज 26 सितंबर को धोबीतलाई में संत कंवरराम धर्मशाला के मंदिर में स्थित झूलेलाल जी की आदमकद मूर्ती के समक्ष पोस्टर विमोचन से किया गया। महिला अध्यक्ष भारती ग्वालानी सहित मधु वाधवानी, कांता हेमनानी, कमला सदारंगानी के नेतृत्व में मातृशक्ति मंडली ने साईं के दरबार में झूलेलाल की जीवनी के गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सिंधी लोक कलाकारों विजय टिकयानी, तेजप्रकाश वलीरमानी, किशन सदारंगानी, रुक्मणी वलीरमानी, वर्षा लखानी, रुकमणी नवानी, मीना सदारंगानी आदि ने सिंधी पारंपरिक भजनों की प्रस्तुति से समां बांधा । पूनम टिकयानी, सरिता ग्वालानी, निमा वासवानी, कविता सदारंगानी, सरिता ग्वालानी, देवी नवानी आदि ने भगवान झूलेलाल जी के संदेश सुनाए तथा उन्हें जीवन में उतारने का आह्वान किया । किशन सदारंगानी व तेजप्रकाश वलीरमानी ने बताया कि मुख्य समारोह के दिन प्रभात वेला में सुबह पांच बजे झूलेलालजी का अभिषेक होगा एवं सुबह 10 बजे कीर्तन दरबार सजाया जाएगा। दोपहर 1 बजे 151 कन्याओं का पूजन मातृशक्ति सत्संग मंडली के नेतृत्व एवं वरिष्ठ नागरिक दीपचंद सदारंगानी, हासानंद मंघवानीके मार्गदर्शन में किया जाएगा । युवा पीढ़ी को सिंधु संस्कृति और असुचंड पर्व के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा प्रसाद वितरण होगा। शाम को छह बजे महाआरती का आयोजन होगा। सूर्यास्त समय से युवाओं द्वारा सिंधी लोकनृत्य छेज (डांडिया) की प्रस्तुति दी जाएगी । शाम आठ बजे पवित्र बहराणा साहिब की पवित्र ज्योति के विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।

किशन सदारंगानी
9414952790

error: Content is protected !!