151 कन्याओं का पूजन कर मनाया असुचंड महोत्सव

बीकानेर । संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल, भारतीय सिंधु सभा द्वारा असुचंड महोत्सव का मुख्य समारोह धोबीतलाई में 151 कन्याओं के पूजन के साथ मनाया गया। मातृशक्ति मंडली की अध्यक्षता में कांता हेमनानी, कमला सदारंगानी, मीना सदारंगानी, रुक्मणी वलीरमानी आदि ने कलां देवी, रुक्मणी नवानी, कविता सदारंगानी, कविता हेमनानी, नीमा वाधवानी, गोपी वलीरमानी, चैना देवी, वर्षा लखाणी के सहयोग से संत कंवरराम मंदिर में कन्या पूजन आदि अनुष्ठानों को संपन्न किया । किशन सदारंगानी ने बताया कि मुख्य समारोह में सुबह झूलेलालजी का अभिषेक किया तथा हासानंद मंघवानी, मानसिंह मामनानी, सतीश रीझवानी के सान्निध्य में कीर्तन व संगोष्ठी रखी गई। किशोर मोटीयानी ने असुचंड की महत्ता बताई । शाम को महाआरती व सूर्यास्त समय से युवाओं द्वारा सिंधी लोकनृत्य छेज (डांडिया) की प्रस्तुति से धूम मचाई और पवित्र ज्योति को जल में विसर्जित कर महोत्सव का समापन किया गया।

error: Content is protected !!