सिंधी सेंट्रल पंचायत का वार्षिक उत्सव

बीकानेर । सिन्धी सेंट्रल पंचायत का वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविन्द्र रंगमंच पर शिक्षाधिकारी देवलता एवं समाज सेविका पुष्पा सत्यानी के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इन्होंने समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित-संवर्धित करने में अग्रणीय दादा खेमचंद मूलचंदानी, दीपक आहूजा, डॉ शालिनी मूलचंदानी व डॉ आशा केशव खत्री को पारंपरिक विधि से पखर व मोती-माला से सम्मानित किया । मोहन थानवी ने बताया कि लगभग अर्द्धरात्रि तक ठसाठस भरी दर्शक दीर्घा के इस समारोह में विशेष रूप से जनजागरूकता और सांस्कृतिक गतिविधियों में महती भूमिका के लिए मातृशक्ति की प्रतिनिधि महिला अध्यक्ष भारती ग्वालानी कांता हेमनानी मीना चंदानी को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि देवलता ने समाजोत्थान में शिक्षा और शिक्षित बच्चों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया । पंचायत व समाज की गतिविधियों को सराहा । अतिथियों सहित पंचायत अध्यक्ष कमलेश सत्यानी, महासचिव हासानंद मंघवानी, उद्योगपति अशोक वासवानी, एल आई सी अधिकारी दिलीप राही, अमरलाल मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष हीरालाल रिझवानी, समाजसेवी तेजप्रकाश वलीरमानी, सिंधी साहित्य समिति अध्यक्ष मानसिंह मामनानी, उद्यमी विजय ऐलानी, हीरालाल खतूरिया, सिंधु सभा संरक्षक देवीचंद खत्री, दीपचंद सदारंगानी, सिंधी साहित्यकार मोहन थानवी, निःशुल्क सिंधी शिक्षण सेवाएं देने वाले अनिल डेम्बला, सुरेश केशवानी, हरीश रुपाणी, सतीश रीझवानी ने 10वीं से उच्च शिक्षा कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाली ( करीब 30 ) एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज की ( करीब 15 ) प्रतिभाओं व प्रतिस्पर्द्धिता में सफल रहने वालों को स्मृति चिन्ह् और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया । अध्यक्ष सत्यानी ने पंचायत की वार्षिकी व सफलताओं को सदन में प्रस्तुत किया एवं समारोह आयोजन के स्वैच्छिक सहयोगियों का आभार ज्ञापित किया । नन्हे मुन्नों और कशोर-किशोरियों की सिंधीयतभरी रंगारंग प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा। अतिथियों व आगंतुकों का आभार किशोर मोटीयानी ने व्यक्त किया । अंत में स्नेह मिलन का आयोजन रखा गया।

– मोहन थानवी
मीडिया प्रभारी
सिन्धी सेंट्रल पंचायत
9460001255

error: Content is protected !!