खटका सहरिया बस्ती जमा कीचड़ से लोग परेशान

फ़िरोज़ खान
बारां 11 अक्टूबर । खटका गांव में वार्ड 4 व 5 में ग्राम पंचायत द्वारा आम रास्तो में निर्माण कार्य नही करवाने की वजह बारिश में इन मोहल्लों में कीचड़ हो जाने के कारण निकलना मुश्किल हो रहा है । बस्ती निवासी जुगराज, प्रह्लाद, रतन, मोहन, मेघराज, देव सिंह, कन्हैयालाल ने बताया कि वार्ड नम्बर 4 व 5 में सहरिया बंगला से लेकर मा बाड़ी तक मुख्य रास्ते पर कच्चा होने के कारण बारिश में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है । इन लोगो ने ग्राम पंचायत को कई बार लिखित में अवगत करा दिया गया । उसके बाद भी पंचायत द्वारा सहरिया समुदाय के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । इस कारण बस्ती में पक्का निर्माण नही करवाया गया इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है । इन लोगो का कहना कि बारिश में निकलना मुश्किल हो जाता है । माँ बाड़ी स्कूल में जाने वाले छोटे छोटे बच्चे भी स्कूल में नही जा पाते है । इस कारण इन बच्चो को कीचड़ में होकर निकलकर जाना पड़ता है । अभी तक भी इन वार्डो के रास्तो का कीचड़ नही सूखा है । इनका जीना मुश्किल हो रहा है । कीचड़ रहने से बस्ती में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ताओ ने विकास अधिकारी के नाम लिखित में प्रार्थना पत्र देकर इन बस्तियों में निर्माण करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!