पोकरण फायरिंग रेंज एरिया में संदिग्ध गिरफतार

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज और रक्षा सैन्य क्षेत्र लाठी के आसपास संदिग्ध रूप से देर रत विचरण करते एक व्यक्ति को आर्मी ने पकड़ा ,इस व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध होने के साथ साथ यह प्रतिबंधित एरिया में विचरणकर रहा था ,आर्मी द्वारा पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो इसे पकड़ के ले आये तथा प्रारंभिक पूछताछ के बाद लाठी पुलिस को सुपुर्द किया,

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के जवान की प्रेमिका पहुंची मिलने ,जवान ने धक्के देकर निकाला बाहर
युवती ने देह शोषण का मामला कराया दर्ज

जैसलमेर पश्चि राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान पर पश्चिमी बंगाल की एक युवती ने देह शोषण और मारपीट का मामला दर्ज कराया ,जवान पर शादी का झांसा देकर प्रेम करने तथा देह शोषण का आरोप लगाया हैं
सीमा सुरक्षा बल में तैनात पश्चिमी बंगाल के जवान कर्मपाल से मिलने सोमवार शाम को नदिया पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती पहुंची ,पहले तो जवान ने पहचानने से इंकार कर दिया बाद में उसे धक्के देकर सुरक्षा बल परिसर से बाहर कर दिया ,युवती सैनिक को शादी के लिए बोल रही थी ,मगर जवान ने उसे परिसर से बाहर किया तो युवती महिला थाना पहुंच गयी तथा जवान के खिलाफ देह शोषण का मामला दर्ज कराया
जैसलमेर महिला थानाधिकारी नाथूसिँह चारण ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर पश्चिमी बंगाल की नदिया जिले की रहने वाली युवती एवं बीएसएफ मेंं तैनात बंगाल के २६ वर्षीय युवक प्रशांत करमपाल के बीच प्रेम सम्बन्ध के बाद शारीरिक सम्बन्ध स्थपित हुए बाद मेंं युवक को युवती पर शक होने पर उसे छोड़ दिया जबकि कु़छ समय बाद इनकी शादी होने वाली थी । युवती ने कल जैसलमेर महिला थाना पहुँचकर अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी तथा पुलिस थाना मेंं 95/2019 एफआईआर के अन्तर्गत बयान दर्ज कर मेडिकल बॉर्ड को जाँच के आदेश दिए हैँ । जाँच के बाद आगे की कार्यवाही अमल मेंं लायी जाएगी ।

error: Content is protected !!