आदर्श संस्थान की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव हुए पारित

बाडमेर। आदर्श संस्थान खुडासा की बैठक संस्थान अध्यक्ष जुगताराम भादू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि खुडासा ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के जरुरतमंद व होशियार छात्रों का सर्वे कर उनके उच्च अध्ययन व कोचिंग हेतु संस्थान आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायेगा ताकि धन की कमी के कारण कोई प्रतिभा पीछे नहीं रहे। बैठक में भाईचारा कायम रखने एवं जरुरतमंद की आर्थिक सहायता प्रदान करने, मानसिक व नैतिक संबल प्रदान करने पर बल दिया गया ।
बैठक में सरपंच बाबूलाल मेगवाल, ग्राम सेवा सहकारी समिति नोख के अध्यक्ष भोमाराम थोरी, आदर्ष संस्थान के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बेनीवाल सचिव चंपालाल जा्गिड, कोषाध्य्क्ष जोगाराम सारण, जेठाराम भादूं खींयाराम भादू, बालाराा भादू, रमेश पी मायला, विक्रम मायला, हनुमान राम मायला, मूलाराम हुडा, भगराज मायला, मालाराम गढवीर, भोमराज सुथार, तिलोकचंद मायला, हेमाराम भादू सहित कई जने उपस्थित रहे।

तेजाराम हुड्डा
प्रवक्ता
आदर्श सस्थान खुडासा
मो. 7073700302

error: Content is protected !!