हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) के जन्मोत्सव पर दरगाह शरीफ में चार दिवसीय कार्यक्रम होंगे

अजमेर, 31 अक्टूबर। ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) के जन्मोत्सव पर दरगाह शरीफ में चार दिवसीय कार्यक्रम होंगे । हसन चिश्ती ने बताया कि ख्वाजा साहब की महाना छठी चांद की छह बामुताबिक 4 नवम्बर की सुबह नौ बजे दरगाह के आहता-ए-नूर में होगी। चांद की आठ तारीख बामुताबिक 6 नवम्बर की रात्रि साढ़े नौ बजे आहता-ए-नूर दरगाह शरीफ में पैगम्बर इस्लाम (स.अ.व.) की शान में नातिया-मुशायरा होगा। चांद की 9, 10 व 11 बामुताबिक 7, 8 व 9 नवम्बर को रात्रि दरगाह के आहता-ए-नूर में पैगम्बर इस्लाम (स.अ.व.) की शान में नात, मनकबत व सलातो सलाम महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया जायेगा। चांद की 1 तारीख से लेकर 11 तारीख तक मगरीब की नमाज के बाद सलाम पढ़ा जायेगा। हसन चिश्ती ने बताया कि चांद की 11 तारीख बामुताबिक 9 नवम्बर की रात्रि में पैगम्बर इस्लाम (स.अ.व.) के मुए-मुबारक (दाढ़ी के बाल) की जियारत हुजरा नं. 6, हुजरा नं. 114 एवं हुजरा नं. 136 में कराई जायेगी। श्री चिश्ती ने बताया कि पैगम्बर इस्लाम (स.अ.व.) के जन्मोत्सव के उपलक्ष में पूरी दरगाह को विशेष रोशनी से सजाया जायेगा। शादियाने बजाये जायेंगे। तोपों की सलामी दी जायेगी। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोग भी अपने घरों को विशेष रोशनी से सजायेंगे एवं नई-नई पोशाके पहनकर चांद की 11 तारीख की रात्रि रातभर जागकर इबादत करेंगे। चांद की 12 तारीख बामुताबिक 10 नवम्बर की सुबह 10 बजे अन्दरकोट, ढाईदिन के झौंपड़े से जुलूस शुरु होकर निजाम गेट, धानमंडी, देहली गेट होता हुआ सुभाष बाग पहुंचेगा जहां पैगम्बर इस्लाम (स.अ.व.) की शान में सलाम पढ़ा जायेगा। जुलूस में शामिल तांगे, घोड़े व ऊंट आदि कई झांकियां शामिल होंगी।

(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब
मो. 9414496884

error: Content is protected !!