16 गांव में 27 ट्रांसफार्मर उतारे, अब तक लगभग 27 लाख की वसूली

फ़िरोज़ खान
बारां 7 नवंबर । भवँरगढ़ सहायक अभियंता कार्यालय क्षेत्र में कृषि बकायादारों उपभोक्ताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 16 गांवो के 27 ट्रांसफॉर्मर उतारे जा चुके है । जयपुर विधुत वितरण निगम भवँरगढ़ के सहायक अभियंता दिनेश मीणा ने बताया कि 31 लाख 91 हजार बकाया राशि पर 27 ट्रांसफार्मर बकायादारों के उतारे जा चुके है । उन्होंने बताया कि इन उपभोक्ताओं को 15 दिवसीय नोटिस देने के बावजूद जमा नही करने वालो पर यह कार्यवाही की गयी है । यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा । मीणा ने बताया कि जिस उपभोक्ता ने मार्च 19 में भी जमा नही किया छुट स्कीम के बावजूद भी उन्ही के ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे है । फिलहाल पूर्ण डिफॉल्टर के खिलाफ ही कर्यवाही की जा रही है । अगर किसी भी उपभोक्ता ने मार्च 19 में पैसा जमा किया है उनके ट्रांसफार्मर नही उतार रहे है । उन्होंने बताया कि पांच हजार से अधिक बकाया राशि वाले घरेलू व अघरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के भी विधुत कनेक्शन काटे जा रहे है । सहायक अभियंता दिनेश मीणा भवँरगढ़ ने बताया की अब तक बकायादारों से 27 लाख के लगभग की वसूली की जा चुकी है । उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील की जा रही है । मार्च माह में छूट योजना के बावजूद भी इन डिफाल्टरों ने जमा नही किये थे । अभियान के तहत आगामी सप्ताह में खलदा, खलदी, छतरगंज,रामबिलास गांवो में विभाग द्वारा कार्यवाही की जावेगी । उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार व तकनीकी कर्मचारी विनोद,अशोक नागर, जावेद खान, आदि के साथ मार्च के डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के ही ट्रांसफार्मर उतारे जा रहे है ।

error: Content is protected !!