धुआं विद्यालय का हैंडपंप खराब

फ़िरोज़ खान
बारां 7 नवंबर । राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुँआ के हैंडपंप में कम कम पानी आने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अध्यापक विजय कुमार मेहता ने बताया कि विद्यालय में 52 बच्चो का नामंकन है । वही विद्यालय में रसोई नही होने के कारण एक कमरे में ही बच्चों के लिए पोषाहार बनता है । पास में ही आंगनबाड़ी व मा बाड़ी है । इनके बच्चे भी इसी विद्यालय के हैंडपंप पर पानी पीने आते है । हैंडपंप में कम कम पानी आने के कारण बच्चो को पानी पीने के लिए परेशान होना पड़ रहा है । उन्होंने बताया कि हैंडपंप के पाइप खराब होने के कारण पानी कम आ रहा है । वही सहरिया बस्ती में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ है । इस कारण और भी परेशानी उठानी पड़ रही है ।

error: Content is protected !!