बाड़मेर 25 नवम्बर/ राजकीय माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण किया गया । प्रधानाध्यापक प्रतापाराम कड़वासरा ने बताया कि कार्यक्रम भोमाराम भादू, जुगताराम भादू, पनाराम भादू, देदाराम गोदारा की अध्यक्षता में 9 वी कक्षा की 13 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस दोरान भोमाराम भादु ने बताया कि छात्राओ की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह योजना कारगर साबित हो रही है। इससे छात्राओं को परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो रही है। इससे इन्हें घर से विद्यालय आने में आसानी रहती है। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रतापाराम कड़वासरा
प्रधानाध्यक
रामावि नोख
मो. 9950478592