फ़िरोज़ खान
बारां 26 नवंबर । खाखरा ग्राम पंचायत के गांव अचारपुरा व रनवासी तथा खाखरा में मनरेगा कार्य चल रहा है । इससे लोगो को रोजगार मिलना शुरू हो गया । इन गांव श्रमिक एक ही मस्टररोल में कार्य कर रहे है । मगर अचारपुरा गांव के 10 सहरिया श्रमिक ऐसे है जिन्होंने आवेदन भी कर दिया मगर इनके नाम इस मस्टररोल में नही आने से यह रोजगार से वंचित है । संजू पुत्र बाबूलाल, रणवीर पुत्र श्यामलाल, मनीषा पत्नी संजू, रुक्मणी पत्नी हेमराज, हेमराज पत्नी बलराम, रामनिवास पत्नी पुत्र किशनलाल, सन्नी पुत्र नाथूलाल, हेमराज पुत्र नाथूलाल, राकेशी पत्नी रणवीर ने बताया कि खाखरा, रनवासी, अचारपुरा गांव की संयुक्त 96 श्रमिकों की मस्टररोल चल रही है मगर इस मस्टररोल में आचारपुरा के मात्र पांच श्रमिक काम कर रहे है बाकी लोगो के नाम नही आने से यह लोग रोजगार से वंचित है । इसी तरह ग्राम पंचायत नाटई के गांव हरिपुरा के 27 लोगो के नाम मस्टररोल में नही आने से यह लोग रोजगार से वंचित रह गये है । जबकि इन्होंने आवेदन भी कर दिए है । अनिता, मिश्री, भभूती, मुन्नी बाई, जीवनलाल, श्रीलाल ने बताया कि मस्टररोल में कई लोगो के नाम नही आये है । जाग्रत महिला संगठन के कार्यकर्ता प्रेमचंद सहरिया व जसोदा बाई ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से इन वंचित लोगो के नाम अगली मस्टररोल में जोड़ने की मांग की है ।
