विद्यालय में पेयजल संकट

फ़िरोज़ खान
बारां 4 दिसंबर । राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय सिमलिया में लगी ट्यूबवेल की मोटर खराब होने के कारण बच्चो को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है । यह विद्यालय किशनगंज पंचायत समिति की बिलासगढ़ ग्राम पंचायत में आता है । ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय में 30 बच्चो का नामंकन है । विद्यालय में ट्यूबवेल लगी हुई है । मगर उसमें मोटर नही है । इस कारण बच्चे नदी का पानी पीने को मजबूर है । ग्रामवासियो ने बताया कि विद्यालय में लगी ट्यूबवेल खराब होने के कारण बच्चे नदी से पानी भरकर लाते है । इस कारण खतरा बना रहता है । जाग्रत महिला संगठन की जसोदा बाई ने बताया कि ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करा दिया मगर अभी तक इसको ठीक नही किया गया है । महिला कार्यकर्ता ने विद्यालय की ट्यूबवेल को ठीक करवाकर बच्चो को पानी की व्यवस्था करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!