बीकानेर। व्यसन मुक्त समाज,युवा पीढ़ी में संस्कारों का निर्माण, पर्यावरण शुद्वि के उद्देश्य से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक रामकथामृत का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की जानकारी देते हुए संस्थान के प्रवक्ता चन्द्रशेखरानंद जी महाराज ने बताया कि मुक्ता प्रसाद के सेक्टर 7 स्थित तिकानो पार्क में आयोजित कथा के माध्यम से प्रभू राम के जन्म व उनकी लीलाओं की व्याख्या गुरूदेव आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुमेधा भारती द्वारा की जाएगी। कथा से पूर्व 25 दिसम्बर को सुबह सेक्टर 6 से मंगल कलश यात्रा निकलेगी। जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी। उन्होनें बताया कि कथा पंडाल में श्रद्वालुओं के लिये एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई। श्रद्वालुओं के आने जाने के लिये गंगाशहर,जेएनवी कॉलोनी,गजनेर,कोलासर आदि स्थानों से वाहनों की व्यवस्था की गई है। क था के दौरान आयुर्वेदिक शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें चिकित्सक अपनी सेवाएं देगें। इस मौके र कथा के पोस्टर का विमोचन महाराज योगेशानंद जी,समाजसेवी नरेश गोयल,राकेश दाधीच,योगेन्द्र दाधीच,महेन्द्र पंचारिया आदि मौजूद रहे।