बीकानेर, 21 दिसम्बर। अतिरिक्त प्रधानाचार्य एवं नियत्रंक व विभागाध्यक्ष मेडिसिन डाॅॅ. लियाकत अली गौरी ने बताया कि मेडिसिन विभाग 23 दिसम्बर को फिजिशियन -डे मनाया जायेगा।
इस अवसर पर सोमवार को सुबह 08ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ पर जनस्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया जायेगा एवं दोपहर 01ः00 बजे मेडिसिन विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जो कि अधीक्षक कार्यालय से मेडिकल काॅलेज होते हुए ढोलामारू के आगे से वापस अधीक्षक कार्यालय पहुचेगी।