सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

जयपुर, 23 दिसम्बर (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है।
अकादमी प्रशासक एवं जयपुर संभागीय आयुक्त श्री के0सी0वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर अहमदाबाद के डा0जेठो लालवानी की एकांकी ’’ससुई ता सूर’’ ने प्रथम, राजकोट की श्रीमती कौशल्या आहूजा की एकांकी ’’नकली शान’’ ने द्वितीय एवं नागपुर की डा0मीना नानकराम जारानी की एकांकी ’’जागु सिन्धी जागु’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर के सुरेश सिन्धु की एकांकी ’’हिक आदर्श गोठुं’’ ने प्रथम, जयपुर की श्रीमती वीना करमचंदानी की एकांकी ’’उथ शीला रानी उथ’’ ने द्वितीय तथा जयपुर के ही श्री गोबिन्दराम माया की एकांकी ’’हड़ताल’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि नवोदित लेखकों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में अजमेर की श्रीमती भाविका रतनानी की एकांकी ’’बसर जूं परतूं’’ ने प्रथम एवं आदिपुर की सुश्री चम्पा चेतनानी की एकांकी ’’कुर्सी (हिक चूस)’’ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
अकादमी सचिव ने यह भी बताया कि पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः 5000/-, 4000/- एवं 3000/- तथा राज्य स्तर पर क्रमशः 3000/- 2500/- एवं 2000/- की नगद राशि प्रदान की जायेगी।

(ईश्वर मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!