31 जनवरी को सूर्य सप्तमी, निकलेगी सूर्यभगवान की सवारी

बीकानेर। 31 जनवरी को सूर्य सप्तमी महोत्सव शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया जाएगा। रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि इस बार 31 जनवरी को सूर्य सप्तमी है तथा इस सम्बन्ध में रविवार को तैयारियों की बैठक आयोजित की गई। संगठन के श्रीकान्त भोजक ने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को महोत्सव की जिम्मेदारियां व दायित्व सौंपे गए। बैठक में नीरज शर्मा, उत्तम शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, विजय सेवग व अजय शर्मा सहित अन्य शाकद्वीपीय समाज के बन्धु उपस्थित रहे।
रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि लक्ष्मीनाथजी मंदिर से शोभायात्रा का शुभारम्भ होगा जो रांगड़ी चौक, सेवगों के चौक, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक आदि मुख्य मार्गों से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में पहुंचेगी। भोजक ने बताया कि ऊंट, घोड़े व डांडिया के साथ सूर्य भगवान की सवारी निकाली जाएगी।
Pranav Bhojak – 79769 33009

error: Content is protected !!