सच्चे मन से ईश्वर की सेवा करने वालो को ही लाभ मिलता है

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 26 दिसम्बर । भटेड़ी बालाजी धाम पर चल रहीश्रीमद् भागवत कथा मे दूसरे दिन गुरुवार को भीड उमड पडी । कथा वाचक ने कहा सत्संग समझने के लिए सच्चे मन हदयं से ईश्वर की सेवा करता है उसको ही सत्संग का लाभ मिलता है समय गुजरने के बाद समय वापस नहीं आता मनुष्य को अपने जीवन का उद्धार करने के लिए सत्संग आवश्यक है सत्य के मार्ग पर चलने के लिए ईश्वर प्राप्त हो सकता है । मनुष्य में मधुरता होने पर ही ईश्वर का निवास होता है मनुष्य का स्वभाव बहता जल, तीर्थ स्थान देवस्थान भागवत धाम पर आने पर ही प्राप्त होता है । धर्म पर चलने में ही मनुष्य गहसथी जीवन सफल हो होने के लिए जितने नियम बने हैं वह प्रभु के चरणों से प्रेम करने से ही मिलता है जो अपने घर पर रखकर भगवान की सेवा करते हैं और नौकर कहलाता है जो भगवान के घर जाकर सेवा करता है । वह बेटा कहलाता है । कथा स्थल पर हाड़ौती सम्भाग से ही नही आसपास कई जिलों से कथा श्रृवण करने पहुंचे। गुरूवार को भागवत कथा के मुख्य यजमान राधेश्याम नागर, गौविन्द धाकड़ जयपुर रहे। कथास्थल पर कार्यकर्ताओं द्वारा वाहन पार्किंग,पेयजल,भोजन,आदि की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है ।

error: Content is protected !!