भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के छात्रों की बडी उपलब्धि

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के छात्रों ने रोमानिया की बैनट यूनिवर्सिटी आॅफ एग्रीकल्चर साइंस एंड वेटरनरी मेडिसिन्स में हासिल की इंटर्नशिप

जयपुर, 26 दिसंबर 2019 :
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) रोमानिया की बैनट यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड वेटरनरी मेडिसिन्स में इंटर्नशिप के लिए पांच छात्रों का चयन हुआ है। इंटर्नशिप के लिए चुने गए पांच छात्र बीएसडीयू में स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल से हैं। छात्र 15 फरवरी से 31 मार्च 2020 तक रोमानिया की यूनिवर्सिटी में रहते हुए उद्यमशीलता और नवीन तकनीक सीखेंगे। छात्र स्वयं का कारोबार शुरू करने के लिए रोमानियाई लोगों द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी जानेंगे। इससे पहले बैनट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन्स, टिमिसोआरा, रोमानिया की यात्रा करते हुए बीएसडीयू में स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप स्किल्स के प्रिंसिपल डॉ. रवि गोयल ने स्टाफ एबिलिटी के लिए प्रतिष्ठित इरास्मस ग्रांट प्राप्त की थी।
बीएसडीयू के प्रो. चांसलर डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीतसिंह पाब्ला ने कहा, ‘बीएसडीयू के छात्रों को इस अवसर से लाभ होगा और अंतरराष्ट्रीय आधार पर अधिक सीखने को मिलेगा। यूनिवर्सिटी में उन्हें प्रशिक्षण देने के अलावा, हम उन्हें क्षेत्र का अनुभव प्राप्त करने के लिए उद्योगों में भी भेजते हैं, हमारे छात्रों को बैनट यूनिवर्सिटी में कुछ इसी तरह का अनुभव लेने के लिए भेजा जा रहा है। बीएसडीयू, प्रशिक्षण के लिए और अधिक फैकल्टी मेम्बर्स को भी भेजेगी।‘
बीएसडीयू ने बैनट विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके तहत “इरास्मस प्रोग्राम” के अनुपालन के साथ दोनों विश्वविद्यालय छात्रों के आदान-प्रदान और इंटर्नशिप कार्यक्रमों के साथ-साथ विश्वविद्यालय की उद्यमिता कौशल स्कूल के स्टाफ सदस्यों के लिए अनुसंधान, विकास और नवाचार कार्यक्रमों के लिए अपने दरवाजे खोलेंगे।
बैनट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज एंड वेटरनरी मेडिसिन्स, टिमिसोआरा, रोमानिया में विभिन्न देशों के छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया था, जहां उद्यमिता कौशल स्कूल के पिं्रसिपल डॉ. रवि गोयल ने बीएसडीयू को कौशल शिक्षा के मॉडल की व्याख्या की और सभी प्रतिभागियों ने इसकी बहुत सराहना की।
बीएसडीयू के वाइस चांसलर डॉ. अचिंत्य चैधरी ने कहा, ‘हमारी फैकल्टी और स्टूडेंट्स को रोमानिया में शिक्षा प्रणाली और प्रशिक्षण शैली के बारे में जानने को मिलेगा। यह हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक्सपोजर पाने और पेशेवर दुनिया में प्रवेश करने के लिए खुद को तैयार करने का एक शानदार मौका है। हमारे छात्र सीखेंगे कि विभिन्न तकनीकों के साथ कैसे काम करें और यहां प्राप्त प्रशिक्षण का उपयोग कैसे करें। इसके अलावा, हमारे छात्र व्यवसाय खोलने और चलाने के दौरान अनुपालन के विभिन्न तरीकों के बारे में भी जानेंगे और सीखेंगे कि रोमानिया में लोग अपने व्यवसाय को कैसे चलाते हैं।’
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के बारे मेंः
2016 में स्थापित भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) भारत का पहला अनूठा कौशल विकास विश्वविद्यालय है, जिसे भारतीय युवाओं की प्रतिभाओं के विकास के लिए अवसर, स्थान और गुंजाइश बनाकर कौशल विकास के क्षेत्र में वैश्विक उत्कृष्टता पैदा करने की दृष्टि से उन्हें वैश्विक स्तर पर फिट बनाने के लिए कायम किया गया था। डॉ. राजेंद्र के जोशी और उनकी पत्नी श्रीमती उर्सुला जोशी के नेतृत्व और विचार प्रक्रिया के तहत नौकरी प्रशिक्षण और शिक्षा के लिए बीएसडीयू ने ‘स्विस-ड्यूल-सिस्टम’ स्विट्जरलैंड की तर्ज पर इसे स्थापित किया है। बीएसडीयू राजेंद्र उर्सुला जोशी चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत एक शिक्षा उपक्रम है और राजेंद्र और उर्सुला जोशी (आरयूजे) समूह ने इस विश्वविद्यालय को 2020 तक 36 कौशल स्कूलों को स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।
विचार, कौशल विकास की स्विस प्रणाली को भारत में लाने का था, इस तरह भारत में आधुनिक कौशल विकास के जनक डॉ. राजेंद्र जोशी और उनकी पत्नी श्रीमती उर्सुला जोशी ने 2006 में स्विट्जरलैंड के विलेन में ’राजेंद्र एंड उर्सुला जोशी फाउंडेशन’ का गठन करते हुए इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया। बीएसडीयू का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली कौशल शिक्षा को बढ़ावा देना और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट और विभिन्न कौशल के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए पोस्ट-डॉक्टरेट की डिग्री देते देते हुए ज्ञान की उन्नति और प्रसार करना है।

error: Content is protected !!