प्ले स्कूल के सहरिया बच्चो को 40 गर्म ऊनी जर्सी वितरित्र की

फ़िरोज़ खान
बारां 1 जनवरी । “नर सेवा नारायण सेवा” के श्लोक को मानते हुये संकल्प सोसायटी मामोनी ने जनसहयोग से सेवा भाव के आधार पर क्षेत्र में जारी हाड़कपाती शीतलहर से बचाने के लिये प्ले स्कूल संकल्प सोसायटी मामोनी के सहरिया मासूम बच्चों को गर्म कपडो के रूप में ऊनी जर्सी पहनाये वही अल्पहार के रूप में बिस्किट आदि वितरित्र किये गये । इस हाड़कपाती शीतलहर को देखते हुए संकल्प सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे प्ले स्कूल के 40 मासूम बच्चो को गर्म जर्सी का वितरण किया गया । बुधवार को स्कूल समय पर मामोनी सहरिया कालोनी व करारा बस्ती के सहरिया बच्चो को 40 ऊनी जर्सी भेट की गर्म जर्सी पाकर बच्चो के चहेरे खिल गये ।

error: Content is protected !!