ईमानूअल मिषन स्कूल जैसलमेर की छात्राओं द्वारा की जिला पुलिस अधीक्षक से भंेट

गुरुवार को ईमानूअल मिषन स्कूल के अध्यापिकाओं व छात्राओं ने जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ किरन कंग सिद्वू से कार्यालय में मुलाकात की। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण के बारे मंे विस्तार से कानूनी पहलुओ एवं अन्य जानकारी दी। तथा महिलाओं व छात्राओ/वृद्वजनो की त्वरित सहायता हेतु जिला पुलिस हर समय तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा भी उपस्थित रहे।
महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रषिक्षण पर जिला पुलिस की पहल की कि गई प्रसंषा –
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ0 किरन कंग सिद्वू की पहल से दिये जा रहे प्रषिक्षण को लेकर विभिन्न षिक्षण संस्थाआंे द्वारा सराहना की गई तथा आज दिनांक 09.01.2020 को इमानूअल मिषन स्कूल के छात्राओं द्वारा महिला थाना, अभय कमाण्ड, पुलिस नियंत्रण कक्ष व कार्यालय पुलिस उप अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ का भ्रमण किया, जिस पर लालाराम सउनि प्रभारी नियंत्रण कक्ष, माधोसिंह हैड कानि0 रीडर पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ द्वारा महिला/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु कानून व उनकी सुरक्षा हेतु शहर मंे विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिये बदमाषों पर कैस निगरानी रखी जा रही हैं, इस सम्बन्ध मंे अवगत कराया गया।

chandan singh bhati
7597450029

error: Content is protected !!