बेटियों की प्रेरणा से नोखा में बनेगा मां अन्नपूर्णा प्रसादालय

बीकानेर। आश्रयहीन,असहाय पीडि़तों की सेवार्थ नोखा में अपना घर आश्रम के 600 आवासीय क्षमता वाले भवन और मां अन्नपूर्णा प्रसादालय का भूमि पूजन 15 जनवरी को विधि विधान से किया जाएगा। अध्यक्ष किरण झंवर ने बताया कि नोखा गांव में बनने जा रहे आश्रम क ा भूमि पूजन रामेश्वरानंद महाराज व स्वामी रामानंद जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम,विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार,जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा होगी। अध्यक्षता संयुक्त आयकर आयुक्त संजीव कृष्ण शर्मा होंगे। झंवर ने बताया कि करीब दस करोड़ की लागत से बनने वाले अपना घर आश्रम का निर्माण 2021 तक पूरा हो सकेगा। जिसमें अस्पताल व अन्य सुविधाएं भी मुहैया रहेगी। इस आश्रम के नक्शे का लोकार्पण रविवार को जिला उद्योग संघ में हनुमान झंवर,डी पी पचीसिया, जुगल राठी किशन मून्दड़ा,अशोक मून्दड़ा,निर्मल पारख द्वारा किया गया।
एक छोटे से गांव की बेटियों से मिली प्रेरणा
किरण बताती है कि उन्हें अपने ही कस्बे के रोडा गांव की बेटियों से इतने बड़े प्रकल्प को पूरा करने की प्रेरणा मिली। झंवर ने बताया कि रोडा गांव की बेटियों ने अपने ही गांव की 6 बेटियों का विवाह 26 लाख रूपये में करवाया। जब एक छोटे से गांव की 6 बेटियां इतना बड़ा पुण्यार्थ का काम कर सकती है तो हम क्यों नहीं। यही भावना लेकर नवम्बर 19 में नोखा में मां अन्नपूर्णा प्रसादालय के निर्माण को मूर्तरूप देने का संकल्प लिया और नोखा की एक हजार बेटियों को इसमें जोडऩे का लक्ष्य रखा। आज करीब सात सौ बेटियों ने एक करोड़ तीस लाख रूपये जमा कर अपना घर के आवासीय भवन को बनाने जा रही है।

error: Content is protected !!