टाय बैंक में खेल सकेंगे कैंसर पीडि़त नौनिहाल

बीकानेर। कैंसर ग्रसित बच्चों के लिये संजीवनी द लाईफ बियोड कैंसर की ओर से सोमवार को टाय बैंक का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एच एस कुमार व आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर के निदेशक डॉ एम आर बरडिया ने किया। इस टाय बैंक के खुलने से कैंसर पीडि़त नौनिहाल अनेक प्रकार खिलौने खेल सकेंगे। स्थानीय कॉडिनेटर अभिषेक जोशी ने बताया कि इस बैंक काइस मौके पर लॉयन्स क्लब यूनिवर्सल और लॉयन्स क्लब उर्जा की ओर से कैंसर से पीडि़त बच्चों व रोगियों को गर्म कंबल,बिस्किट,तिल व स्वेटर आदि का वितरण किया। इस दौरान लॉयन्स क्लब यूनिवर्सल के ऋषिराज थानवी और लॉयन्स क्लब उर्जा की अर्चना थानवी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ एच एस कुमार ने कहा कि किसी भी रोग से घबराने की जरूरत नहीं है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी आज ठीक होने वाली बीमारियों में से है। रोगियों को सही तरीके व समय पर दवाईयां लेने के साथ साथ व्यायाम व खुश रहने की जरूरत ज्यादा है। आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर के निदेशक डॉ एच आर बरडिया ने कहा कि लोगों में भ्रांति बनी हुई है कि कैंसर लाइलाज बीमारी है। जबकि ऐसा नहीं है, यदि कैंसर का प्रारंभिक अवस्था में ही पता चल जाए तो इसका उपचार संभव है। कार्यक्रम में मीनाक्षी भाटिया,स्नेहा नारंग,उत्तम सिंह,सुधा पारीक,चारु नाहटा,सुषमा व्यास भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!