शाही लवाजमे एवं ठाठ बाठ के साथ निकली जाएगी बारात

श्री अग्रवंशज संस्थान अजमेर द्वारा आयोजित हो रहे श्री अग्रवाल परिचय एवम वैवाहिक परिचय सम्मेलन के संयोजक सतीश बंसल एवम अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि प्रातः 10 बजे स्वागताध्यक्ष कमल कुमारअग्रवाल,जितेन्द्र गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया साथ ही सी के गुप्ता, विनय मंगल, अनुपम गोयल, अनिल बाड़मेरवाला एवं संस्था परिवारजन द्वारा श्री गणेश जी, श्री अग्रसेन जी महाराज एवम अग्रवाल समाज की कुल देवी महालक्ष्मी माता के विधि विधान एवम मंत्रोच्चार से पूजन कर आज के कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात करी गयी। इसके पश्च्यात दोपहर 2 बजे तक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। गौरतलब है की तीनों दिन परिचय सम्मेलन स्थल पर ही संस्था की और से पंडित जी द्वारा तुरंत गुण मिलान एवं पत्रिका मेल की व्यवस्था करी गयी थी जिसका 287 से भी अधिक अभिभावकों ने लाभ उठाया।
महामंत्री राजेंद्र मंगल एवं प्रचार मंत्री विष्णु मंगल ने बताया कि तकरीबन 15 जोड़े विवाह के लिये तेयार हुए जिनमे से छह जोड़ो का कल 14 जनवरी मकर संक्रांति पर परिचय सम्मेलन मे सामूहिक विवाह समिति द्वारा कराया जायेगा। कल प्रात:11:30 बजे से सोलथंभा धर्मशाला पुरानी मंडी अजमेर से ढोल, बैंड, घोड़े, ऊँट, शाही लवाजमे एवं ठाठ बाठ के साथ सभी दूल्हो की सामूहिक बारात निकाली जाएगी। बरात गोलप्याऊ, नयाबाजार चौपड़, आगरा गेट, जयपुर रोड,सुचना केंद्र चौराहा होते हुए अजमेर क्लब चौराहे से विजय लक्ष्मी गार्डन तोरण द्वार पहुंचेगी। बारात व्यवस्था के सयोजक मनोज गर्ग ने बताया कि बारात का पुरे रास्ते समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा एवं समाज बंधुओं के प्रतिष्ठानों के बाहर स्वागते गेट बना पुष्पवर्षा एवं अल्पाहार करा कर स्वागत किया जायेगा। दोपहर 3 बजे सामुहिक तोरण व व्र माला के बाद पौराणिक हिन्दू रीती रिवाजों एवं वैदिक मंत्रोचारण द्वारा विवाह एवं फेरों का आयोजन किया जायेगा तथा सांय 6-00 बजे संस्था द्वारा वधु की ज्वेलरी, वर वधु के कपडे सहित घर गृहस्ती में काम आने वाले 61 से भी ज्यादा सामन उपहार स्वरुप दिए जाकर विदाई करी जाएगी।
पिले चावल एवं सुपारी देकर समाज बंधुओं को दिया न्योता
युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल एवं महामंत्री विनय मंगल ने बताया कि कल निकाली जाने वाली सामूहिक बारात के निमंत्रण हेतु आज सोलथंभा धर्मशाला पुरानी मंडी से आगरा गेट चौराहे तक बारात के मार्ग में आने वाले अग्रवाल समाज बंधुओं के प्रतिष्ठानों पर जाकर उन्हें पिले चावल एवं सुपारी देकर न्योता गया तथा अधिक से अधिक संख्या में बारात में शामिल होने का आग्रह किया। व्यापारियों से सुनील कुमार गोयल, राजेंद्र मंगल, शैलेन्द्र अग्रवाल, मनोज गर्ग, नितेश बिंदल, प्रवेश मित्तल, विनीत गर्ग, अनुज गर्ग,संदीप बंसल,संदीप गोयल, नवनीत परनामी, सांकेत बंसल,विनय गोयल,मनीष गोयल, विनय मंगल आदि ने सम्पर्क किया।
सामूहिक तिल चौथ पूजन आयोजित
महिला शाखा अध्यक्ष प्रिय मंगल एवं महामंत्री मोनिका गोयल ने बताया की शैलेश बंसल के नेतृत्व में सम्मेलन में अजमेर से बहार से आयी समाज की महिलाओं के लिए विजय लक्ष्मी गार्डन पर सामूहिक तिल चौथ पूजन का आजोजन किया गया जिसमे पर दिन में महिला शाखा द्वारा चौथ माता का सामूहिक पूजन किया तथा रात्रि में चाँद देखकर भोजन किया।

सतीश बंसल 9414002423

error: Content is protected !!