आइएबीएम के विद्यार्थियों ने जीते पांच पदक

बीकानेर, 13 जनवरी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रबंधन महाविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘संघर्ष-2020’ में कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों ने दो स्वर्ण और तीन कांस्य सहित कुल पांच पदकों पर कब्जा जमाया।
सहायक आचार्य एवं दल प्रभारी विवेक व्यास ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थियों ने क्रिकेट, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज सहित नौ खेल स्पर्धाओं में भागीदारी निभाई। इसमें क्रिकेट व वाॅलीबाल में स्वर्ण तथा शतरंज, बैडमिंटन व टेबल टेनिस में कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के प्रबंधन अध्ययन से जुड़े ग्यारह महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। संस्थान के दल में 37 विद्यार्थी सम्मिलित रहे। क्रिकेट दल को दुर्गाशंकर आचार्य, महावीर सिह और विक्रांत सिंह ने मार्गदर्शित किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद सोमवार वापस लौटे विद्यार्थियांे का संस्थान निदेशक प्रो. एन. के. शर्मा, डाॅ. अमिता शर्मा, डाॅ. अदिति माथुर और डाॅ. सत्यवीर सिंह मीणा के नेतृत्व में अभिनंदन किया गया।

error: Content is protected !!