सरकार द्धारा अपनाई गई दमनकारी नीतियों के विरोध में समर्थन दिया

ऑल इंडिया बैंक एम्पालाईज एसोसिएशन ने ऑल इंडिया भारतीय जीवन बीमा अधिकारी व कर्मचारियों को सरकार द्धारा अपनाई गई दमनकारी नीतियों के विरोध में समर्थन दिया ।
आज संयुक्त रूप से भारतीय जीवन बीमा निगम, जयपुर रोड, बीकानेर मे आयोजित कार्यक्रम मे एआईबीए, कॉ.वाई. के.शर्मा “योगी” ने walk-out strike कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप संघर्ष करें, एआईबीए संगठन आपके साथ है, सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की, निजीकरण को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा । लाभदायक बीमा कंपनी को जानबूझकर बेचा जा रहा है । निजी हाथों में सौपने के लिए सरकार सोच समझकर 1.15 लाख कर्मचारियों के साथ खिलवाड़ कर भा.जी.बी.नि. IPO जारी किया गया । राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पालाईज यूनियन के उप महासचिव रामदेव राठौड़ ने बताया कि 31 हजार 10 लाख करोड़ परिसम्पत्तियों को बेचकर बीमाकर्मियों के साथ धोखा किया गया, सरकार अपनी विफलता को छुपाने, आम जनता ध्यान दूसरी तरफ है, ऐसा कदम उठाया गया, सरकार की निदां की बहुत कम है, देश में रोजगार के अवसर समाप्त करने एवं उद्योगपतियों, पूंजीवाद बढाया जाना चिंता का विषय है ।बरोजगारी, मंहगाई चरम सीमा पर है ।
आज के प्रदर्शन में भारतीय जीवन बीमा निगम, बीकानेर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और सरकार के वित्त मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी, प्रदर्शन किया ।
रामदेव राठौड़
उपमहासचिव

error: Content is protected !!