जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लज़ेर अपने क्लब की एक बार फिर करेगा पार्टी।
मौका होगा इंडियन ट्रेलब्लज़ेर वीमेन क्लब की वेलेंटाइन थीम पार्टी का।
डॉ. नीरज माथुर ने बताया आगामी 18 फरबरी को क्लब अपने सदस्यो के लिए ग्रांट पार्टी जयपुर की विख्यात होटल डी जे बिट में करने जा रहा है जिसकी होस्ट सुविधा जैन करेंगी जबकि पार्टी थीम आदि नम्रता पंकज मंडावा की देख रेख में होगा।
नम्रता ने बताया पार्टी में समस्त गेम वेलेंटाइन से सम्बंधित होंगे साथ ही पार्टी स्थल भी पूर्ण वेलेंटाइन थीम पर ही डेकोरेट होगा।
पार्टी में क्लब सदस्यो के साथ अन्य भी मेहमानों के रूप में पार्टी को ज्वाइन कर सकेंगी जिसके लिए उन महिलाओं को पूर्व में 16 फरबरी तक आयोजको से सम्पर्क करना होगा।
डॉ. माथुर ने बताया पार्टी में मुख्य अतिथि निखिल शारदा जालंधर से होंगे।
पार्टी में विभिन्न प्राइज का भी प्रावधान के साथ जलपान भी होगा।
