बारां एसीबी टीम की बड़ी कार्यवाही

फ़िरोज़ खान
बारां 5 फरवरी । जिले के छीपाबडौद थाने के एएसआई रमेशचंद्र को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया । एसीबी सीआई ज्ञानचंद मीणा के हत्थे चढ़ा 5000 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रँगे हाथ गिरफ्तार किया ।
परिवादी विनोद कुमार ने 4 फरवरी को एसीबी चौकी बारां पर शिकायत पेश की कि मेरे परिवारजन व माता कौशल्या बाई के विरुद्ध थाना छीपाबड़ौद पर मारपीट का प्रकरण दर्ज है इस प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी रमेश चंद ASI मेरी माता का नाम हटाने के लिए ₹70 हजार रुपये ले चुका है अब जांच C.O. छबड़ा कर रहे हैं । रमेश चंद एएसआई छबड़ा सीओ के रीडर के लिए ₹5000 और रिश्वत मांग कर रहा है । जिसका सत्यापन दिनांक 4 फरवरी को करवाया गया सत्यापन की पुष्टि के उपरांत आज सवेरे ट्रैप की कार्यवाही की गयी । आरोपी रमेश चंद एएसआई ने थाना छीपाबड़ौद परिसर में परिवादी से ₹5000 रिश्वत राशि के प्राप्त कि आरोपी एस आई एस आई से रिश्वत राशि बरामद की जाकर मौके पर कार्यवाही की ।
ज्ञानचंद CI एसीबी चौकी बारा द्वारा कारवाही की गई एसीबी टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर बारां के लिये रवाना हुए ।

error: Content is protected !!