वॉल कलाईम्ब एवं एडवेंचर प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ

बीकानेर 10 फरवरी 2020। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में आयोजित वॉल कलाईम्ब एवं एडवेंचर प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ आज सोमवार को किया गया। मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर पर दिनांक 10 से 14 फरवरी तक आयोज्य शिविर में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान के 35 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
उदद्याटन अवसर पर अर्न्तराष्ट्रीय पर्वतारोही मगन बिस्सा एवं डां सुषमा बिस्सा, मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयशंकर आचार्य तथा मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित उपस्थित रहे। मगन बिस्सा ने अपने पर्वतारोहण अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जीवन की हर कठिनाई को एक एडवेंचर मानकर विजय प्राप्त करनी चाहिए। डा सुषमा बिस्सा ने इस खेल की व्यापकता का परिचय देते हुए कहा कि बीकानेर में इस प्रकार की अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के मानकों से युक्त वॉल पर अभ्यास करते हुये इस क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की निखारें।
डां विजयशंकर आचार्य ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों को लगातार आयोजित किया जायेगा। जिससे अधिकाधिक युवा लाभान्वित हो सके। शिविर संचालक एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमहेन्द्रसिंह भाटी के अनुसार पांच दिवसीय शिविर में संभागी वॉल कलाईम्ब प्रशिक्षण के इतर डेजर्ट सफारी, पैरासेंलिंग, स्थानीय स्थलों का भ्रमण, कैम्पफायर एवं अन्य केन्द्र पर उपलब्ध साहसिक गतिविधियों में सहभागिता करेगें। प्रशिक्षण में सी ओ स्काउट बीकानेर, जसवंतसिंह राजपुरोहित, सी ओ स्काउट झुंझुनू महेश कालावत, सी ओ गाइड श्रीगंगानगर मोनिका यादव, प्रदीप कुमार, यश शर्मा, सोहन गोदारा, तुषार कामरा, भागीरथ तंवर, रामानन्द आजाद आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

मानमहेन्द्रसिंह भाटी
सहायक राज्य संगठन आयुक्त

error: Content is protected !!