भा जा पा जिले कार्यकरणी के गठन के लिए कवायद शुरू

भारतीय जनता पार्टी शहर जिले की कार्यकरणी के गठन को लेकर आज एक आवश्यक बैठक बीकानेर शहर ज़िला प्रवासी कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश मंत्री श्री काशीराम गोदारा के सानिध्य में आयोजित की गई। शहर जिले की कार्यकरणी के प्रारूप पर आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की। इस अवसर पर काशीराम गोदारा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी भाव का समावेश कार्यकरणी के गठन में करंगे। इस प्रक्रिया के तहत समाज के सभी वर्गों का समावेश करते हुए प्रतिनिधित्व किया जाएगा। कार्यकर्ता आधारित इस टोली में महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों आदि वर्गो को स्थान दिया जाएगा। अपने उद्देश्य को पूर्ति के लिए आज की बैठक में विभिन्न नामो पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश के प्रारूप के अनुसार जिला अध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्य्क्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय आचार्य, महापौर नगर निगम श्रीमती सुशीला कंवर, प्रदेश आई. टी. सेल सयोजक अविनाश जोशी, महामंत्री मोहन सुराणा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष भानु व्यास, शिव अग्रवाल, उपस्थित हुए। इस अवसर पर अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी 8 मंडलो से लगभग 200 नामो पर सहमति बनी है। कार्यकरणी में 90 कार्यकर्ता रहेंगे। कार्यकर्ताओ की सक्रियता अनुभव, उम्र आदि पर विचार करते हुए अंतिम मोहर ज प्रदेश कार्यालय जयपुर में लगेगी।

अखिलेश प्रताप सिंह
जिलाध्यक्ष
भाजपा,बीकानेर(शहर)

error: Content is protected !!