जी का जंजाल बने ‘आधार कार्ड’!

जयपुर:सरकार ने आधार कार्ड बनाने की मुहीम को और अधिक तेज कर दिया है पर असुविधाओं और अव्यवस्था के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार’ कार्ड बनाने का काम डाकघरों में शुरु हो गया है। लेकिन वहां लोगों को  भारी अव्यवस्था का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जयपुर के शास्त्रीनगर के डाकघर में लगे आधार कार्ड शिविर में बुधवार को लोगों को लंबी लाइन खड़े हो एक घंटे का इंतजार करना पड़ा।

वहीं भारी भीड़ के कारण लोगों को धक्कामुक्की से परेशानी उठानी पड़ रही है। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी सरकार ने कोई भी जानकारी के लिए बोर्ड नहीं लगाए है। साथ ही कर्मचारी दस्तावेजों में कमियां बता कर लोगों को निराश कर लौटा दिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि आधार कार्ड बनाने का कोई सिस्टम नहीं रखा गया है जिससे आपाधापी मच रही है। लोग कतार में लगने के बजाए एक-दूसरे को धक्का देते हुए पहले कार्ड बनाने में होड़ में रहते है ताकि लंबी लाइन में खड़ा न होना पड़े।

महिलाओं के साथ ही सही बर्ताव नहीं हो रहा है। इन सब परेशानियों को देखते हुए अब प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर आधार रजिस्ट्रेशन के लिए स्थायी सेंटर खोले जाएंगे। यहां रजिस्ट्रेशन कराने के बाद दो से तीन महीने में ‘आधार’ कार्ड घर बैठे ही लोगों के पास आ जाएगा। गौरतलब है कि राज्य में यूआईडी (आधार) कार्ड के लिए नामांकन का दूसरा चरण चल रहा है। अभी तक प्रदेश में करीब 1 करोड़ लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं। मार्च, 2013 तक प्रदेश में करीब 2.50 करोड़ लोगों का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। अगले डेढ़ साल में प्रदेश के हर व्यक्ति के पास आधार कार्ड होने का लक्ष्य बनाया गया है।

error: Content is protected !!