पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सांजटा , राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंधियों की ढाणी में पुलवामा अटैक के शहीदों की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को दो मिनट का मौन धारण कर विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थीयों द्वारा सजल नेत्रों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई । वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को देशभक्ति का संदेश दिया गया । विद्यार्थियों ने त्याग भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर भावविह्वल करते हुए मातृभूमि के लिए मर मिटने का संकल्प लिया। वयोवृद्ध वरिष्ठ शिक्षक पदमाराम चौधरी ने बताया कि देश के लिए बलिदान का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है तथा उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब कर्मठता और ईमानदारी से देश सेवा में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे। वहीं वरिष्ठ अध्यापक भोमराज ने स्वरचित दोहों का पाठ कर शहीदों को काव्यांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ कमल किशोर सैनी, बालाराम मूढ़,ओमप्रकाश दर्जी, पुरुषोत्तम पारीक, राजकुमार यादव तथा केवलचंद फुलवारिया मौजूद रहे।

श्रमदान भी किया
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा श्रमदान करते हुए परिसर की साफ सफाई की और पौधों में पानी भी डाला गया। तथा विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि हर स्तर पर बैठा हुआ व्यक्ति भी किस प्रकार देश सेवा में अपना योगदान दे सकता है तथा मातृभूमि को समृद्ध और खुशहाल बना सकता है । यह जानकारी वरिष्ठ अध्यापक भोमराज सुथार ने दी ।

भोमराज
वरिष्ठ अध्यापक
सिंधियों की ढाणी, सांजटा

error: Content is protected !!