थार सेवा संस्थान ने लगवाये गौरैया घर

गुडामालानी | विश्व गौरैया दिवस (20 मार्च ) के उपलक्ष्य में थार सेवा संस्थान के सदस्यों ने मिलकर चिड़ियों को गर्मी से बचाने के लिए वेस्ट कार्टून का उपयोग करके गौरैया घर बनाकर संस्थान टीम द्वारा रोड के साइड में लगे पेड़ो पर चिड़ियों के लिए आशियाने लगाये |
संस्थान प्रबंधक महेंद्र कुमार जांगिड ने बताया कि हमारी संस्थान पिछले एक वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में असहाय विद्यार्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण सहायता कर रही है ,साथ ही साथ हम पर्यावरण संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करते रहते हैं |
संस्थान द्वारा विश्व गौरैया दिवस मनाया गया जिसमे समाजसेवी लिखमाराम प्रजापत ,देवाराम खोथ,सुजान खान ,ठाकुर सुथार,बंटी मिस्त्री व राणाराम प्रजापत इत्यादि ने पर्यावरण संरक्षण की सपथ ली |इस दौरान कई बालको ने भी कार्यकर्म में हिस्सा लिया व आगे से समाजसेवा के कार्य करने का प्रण किया |

error: Content is protected !!