-✍️ मोहन थानवी
बीकानेर । कोरोना वायरस से विश्वभर को पीड़ित देख और लाक डाउन के चलते रोज कुआं खोद कर पानी पीने वाले वर्ग की पीड़ा अनुभूत कर सिंधु समाज सेवा के लिए आगे आया है। समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को विभाजन की त्रासदी संबंधी आपबीती बताई। लोगों की सेवा के सुख का संकेतभर दिया और युवाओं ने परमार्थ का संकल्प दोहराते हुए अन्न क्षेत्र स्थापित कर दिया। “कोरोना’ आपदा के चलते लॉकडाउन और सरकार व प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए विशेषज्ञ सिंधी कैटरर की निगरानी में अमरलाल मंदिर ट्रस्ट रथखाना व सिन्धी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के तत्वावधान में जरूरतमन्दों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष हीरालाल रीझवानी व विजय एलानी तथा दीपक आहूजा ने भोजन तैयार करवाया। इस अवसर पर दीपक मूलचंदानी,दौलत हरवानी,हरीश चंदानी, दौलत प्रेमज्याणी,बाबू चंदानी,अशोक खेसवानी,वाशी भाई, संतीश रिझवानी,हीरालाल बाग़वानी, गिरधर गोरवानी,राहुल खेसवानी,मोहन हरवानी,डालचंद खेसवानी,हरीश जी सहित भारतीय सिन्धुसभा के कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहयोग दिया। भोजन बनाने के लिये टीम का प्रबंध सिन्धुसभा के प्रदेश सेवा प्रमुख टीकम पारवानी ने किया। भोजन को विजय एलानी व उनकी टीम के युवा कार्यकर्ताओ ने पूगल रोड, जयपुर रोड,बीछवाल रोड के सुदूर इलाकों में वितरित किया। ऐसी सुंदर सेवा देने के लिये सम्पूर्ण टीम का अभिनन्दन करते हुए श्याम आहूजा ने बताया कि सेवा- कार्यक्रम की सूचना मिलने पर सिंधु समाज के युवा उद्यमियों ने इस पवित्र कार्य मे अपनी आहुति डालनी प्रारम्भ कर दी। श्री अशोक वासवानी ( दाल मिल वाले ) ने खाना ले जाने वाली गाड़ी में डेढ़ क्विंटल आटा रखवा दिया । इसी कड़ी में स्व प्रताप खुराना जी के सुपुत्र सोनू खुराना ने तेल का एक टिन इस यज्ञ में आहुति के रूप में समर्पित किया। महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व तेज प्रकाश वलीरमानी सहित समस्त समाज ने इन सभी युवाओं का राष्ट्रीय आपदा के समय योगदान को सराहा है। इनका अभिनन्दन किया है।
संभाग प्रभारी हासानंद मंघवानी और मानसिंह मामनानी ने आह्वान किया है कि इस सेवा कार्य अगर कोई सहभागिता चाहे तो विजय एलानी,हीरालाल रिझवानी, कमलेश जी सत्यानी, टीकम पारवानी या श्याम आहूजा से सम्पर्क कर सकते है। कोरोना का लॉक डाउन पीरियड बहुत लंबा है अतः यह यज्ञ भी लम्बा चलाना होगा।
