नर सेवा ही नारायण सेवा है

विश्व स्वास्थ्य संगठन व संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किए जाने वह राजस्थान के यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वाहन पर निजी स्वयं सेवी संस्थाओं से यथासंभव मदद के लिए आग्रह करने के बाद और संपूर्ण राज्य वह भारत में घोषित लॉक डाउन के मध्यनजर आज 27/03/2020 को पुष्कर नगर के विभिन्न क्षेत्र जमनिकुंड रोड नाला , आई.डी.एस.एम.टी कॉलोनी वह तिलोरा ग्राम स्तिथ असहाय परिजनों को पांच किलो गेहूं का आटा पैकेट वितरित किए ।
इस संदर्भ में जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत कई क्षेत्रों के अंदर कार्य किए जा रहे हैं इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन की पुष्कर इकाई और पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में 27/03/2020 को संगठन के द्वारा पुष्कर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को अपने परिवार के भोजन के लिए गेंहू के आटे की वितरण की व्यवस्था की गई ।
इस संदर्भ में संस्था के अध्यक्ष ताराचंद गहलोत ने बताया कि पूर्वांचल जन चेतना समिति के संरक्षक रिज्जू भाई झुनझूनवाला के आदेशानुसार पुष्कर नगर के विभन्न स्थानों पर असहाय लोगों को भोजन वह आटे के पैकेट वितरित किए जा रहे है । साथ ही वितरण करने के दौरान इसका निर्धारित लक्ष्य तय किया जाएगा और जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जाएंगी
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस पुष्कर अध्यक्ष मंजू देवी कूर्डिया, पूर्वांचल जन चेतना समिति के पुष्कर उपाध्यक्ष बाबूलाल दगदी,गोपी सिंह रावत ,जगदीश कूर्डिया,सचिव रामकुमार पुरोहित, शंकर चौहान पूर्व वार्ड सदस्य, संजय दगदी, नितेश गहलोत सहित स्थानीय जनप्रिनिधियों द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर 150 आटा के पैकेट वितरित कर सामाजिक सरोकार में अपनी सेवाएं देकर मानवता की मिसाल दी जिसका लाभान्वित जरूरतमंदो ने दिल की गहरइयों से संस्था को धन्यवाद देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया ।
प्रशासन के सहयोग से उनके मार्गदर्शन में जवाहर फाउंडेशन और पूर्वांचल जन चेतना समिति अपना भरपूर योगदान देती रहेगी ।
ताराचंद गहलोत
9351350122

error: Content is protected !!