बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में तेल उत्पादन में जुटी कैयर्न इंडिया और
वेदांता की साइटों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से कार्मिको की सुरक्षा के
लिए कोई प्रबंध नहीं किये ,लॉक डाउन के नियमो के विपरीत कार्मिको
कार्मिको को बसों में ठूंस ठूंस कर भर कर साइटों पर जबरदस्ती काम पे ले
जाया जा रहा हैं ,इन कार्मिको के लिए कम्पनी ने न तो मास्क की व्यवस्था
की न ही सेनेट्राइज की ,जबकि कम्पनी के दो कार्मिकों को इसी साइट से होम
आईसोलेशन के लिए ले जाया गया हैं ,कार्मिको को कोरोना संक्रमण का खौफ
सत्ता रहा हैं कंपनी द्वारा सोसल डिस्टेटिंट की पालना भी नहीं की जा रही
एक ही बीएस में सौ व्यक्ति ठूंस कर ले जाये जा रहे हैं ,मगर कम्पनी वाले
इनकी कोई बात नहीं सुन रहे ,कंपनी कार्मिको के जिंदगी के खिलवाड़ कर तेल
प्रोडक्शन जारी रखना चाहता हैं जबकि देश भर के उद्योग ठप्प हैं ,कार्मिको
ने साइटों से विडिओ बनाकर यूनीवार्ता को उपलब्ध कराये जिसमे कार्मिक साफ़
बोल रहे की उनसे जबरदस्ती काम कराया जा रहा हैं ,सुरक्षा के कोई उपाय
नहीं किये जा रहे ,इधर एम् पी टी मंगला वेलपैड 19 साइट पर सौ कार्मिक और
कैलाश इंटनेशनल नागाणा बेस कैंप में पांच सो से अधिक कार्मिको की दुर्दशा
हो रही हे मगर इनकी कोई सुनने वाला नहीं ,ऐसे में कार्मिको में विद्रोह
होने की पूरी सम्भावना हैं। विद्रोह से अराजकता की स्थति पैदा हो सकती
हैं जिससे निपटना कम्पनी के लिए मुश्किल होगा,कार्मिकों के धरने और
हड़ताल पर जाने से भी इंकार नहीं किया जा सकता ,
इस सम्बन्ध में कैयर्न इंडिया के वरिष्ठ लाइजन अधिकारी अयोध्या प्रसाद
गौड़ ने बताया की देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा हैं तेल उत्पादन बंद
नहीं रख सकते ,कार्मिको की सुरक्षा के अगर उपाय नहीं हे तो उन्हें उपलब्ध
कराये जायेंगे ,कम्पनी कार्मिको की सुरक्षा के समस्त उपाय करेगी
,उन्होंने बताया की हम अपनी साइटों पर पता करवा रहे हैं जहाँ जहाँ कमियां
आ रही उन्हें दुरुस्त क्र रहे हैं
chandan singh bhati
7597450029