बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा का संचालन

वाया सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, अम्बाला होगी संचालित
अब 01 ट्रिप के स्थान पर 06 ट्रिप होगी संचालित

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवष्यक सामग्री के परिवहन हेतु बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा (06 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। पार्सल रेलसेवा दवाईयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्य पदार्थ आदि की देष में आपूर्ति हेतु उपयोगी होगी साथ ही यह ई-कामर्स कम्पनियांे के लिये भी उपयोगी साबित होगी। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियांे, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेषल रेलसेवा दिनांक 01.04.2020, 03.04.2020, 06.04.2020, 08.04.2020, 11.04.2020 व 13.04.2020 को बान्द्रा टर्मिनस से 20.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 11.30 बजे लुधियाना पहुॅचेगी। इसी प्रकार लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा दिनांक 03.04.20, 05.04.2020, 08.04.2020, 10.04.2020, 13.04.2020 व 15.04.2020 को लुधियाना से 23.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 17.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
पार्सल स्पेषल रेलसेवा की समय सारणी निम्नानुसार हैः-
बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेषल रेलसेवा
स्टेशन लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेषल रेलसेवा
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 20.00 बान्द्रा टर्मिनस 17.30 –
23.15 23.45 वापी 14.00 14.30
00.45 01.15 सूरत 12.00 12.30
02.15 02.25 भरूच 10.50 11.00
03.25 03.55 वडोदरा 09.15 09.45
04.45 05.15 आनंद 08.00 08.30
06.15 07.15 अहमदाबाद 06.00 07.00
16.30 17.00 अजमेर 18.30 19.00
20.00 20.30 जयपुर 14.30 15.00
02.30 04.30 दिल्ली 06.00 08.00
08.30 09.00 अम्बाला 01.00 02.00
11.30 . लुधियाना . 23.30

उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेषनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेषल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।
उत्तर पष्चिम रेलवे के अजमेर व जयपुर स्टेषनों पर पार्सल स्पेषल रेलसेवा का ठहराव प्रदान किया गया है। इन स्टेषनो पर निम्न नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है-
अजमेरः
मुख्य पार्सल सुपरवाइजरः 9928055650
सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001196953
जयपुरः
मुख्य पार्सल सुपरवाइजरः 9001199972
सहायक वाणिज्य प्रबंधकः 9001199953

नोट-पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से 01.04.20 को एवं लुधियाना से 03.04.20 को संचालित को अधिसूचित किया गया था, जिसे अब उपरोक्त उल्लेखित दिनांक में 06 ट्रिप संचालित किया जायेगा।

वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर

error: Content is protected !!