भारत बंद की सफलता पर 2 वर्ष पूरे होने पर बधाई

दलित संगठनों की की तरफ से 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद की सफलता पर 2 वर्ष पूरे होने पर भारत बंद कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने देशवासियों को बधाई दी है इस अवसर पर 2 अप्रैल को न्याय की इस लड़ाई में शहीद हुए नौजवानो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इनके बलिदान की वजह से वंचितों को न्याय मिला भारत बंद कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि 24 मार्च से 14 अप्रैल तक जो भारत में लोक डाउन व धारा 144 लगी हुई हैं उसकी वजह से भारत के लोग 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना नहीं सकते इसलिए 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाने के लिए 14 अप्रैल के दिन लॉकडाउन व धारा 144 से 14 अप्रैल को मुक्त रखा जाए यह देश के करोड़ों लोगों की भावना है इस दिन लॉक डाउन और धारा 144 से मुक्त रखने पर देश के करोड़ों लोग भारत के संविधान निर्माता वंचितों को अधिकार दिलाने वाले महिलाओं को अधिकार दिलाने वाले बड़े बुजुर्गों को अधिक अधिकार दिलाने वाले रिजर्व बैंक की स्थापना करने वाले देश के आम आदमी को वोट का अधिकार दिलाने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को अधिकार दिवस के रूप में मना कर देश के महान सपूत बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद करेंगे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए देश के करोड़ों लोगों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल को किसी भी प्रकार की लॉक डाउनलोड व धारा 144 इस कार्यक्रम में बाधा ना बने कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बड़े अफसोस के साथ में कहा है कि 2 अप्रैल 2018 को राज्य सरकारों ने भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के खिलाफ में झूठे मुकदमे दर्ज कर उनको महीनों तक जेल में बंद रखा था और उसके बाद में सरकार ने वादा किया था कि उनसे मुकदमा वापस ले लिया जाएगा 2 अप्रैल 2018 को 2 वर्ष होने के बावजूद भी सरकारों ने अपने वादे पूरे नहीं किए उसकी वजह से भी जनता में भारी आक्रोश है और जनता चाहती हैं कि सरकार अपना वादा पूरा कर मुकदमे वापस लेवे

error: Content is protected !!