लॉक डाउन -2 अवधि में 16 अप्रैल गुरुवार से श्री दुर्गा सप्तशती पाठ रुद्राभिषेक होंगे

भीलवाड़ा। कोरोना आपदा के समापन व संकट दूर करने की मंशा से हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में लॉक डाउन- 1 के दौरान अनुष्ठान किया गया। नवरात्रा से प्रारंभ 21 दिवसीय अनुष्ठान में प्रथम शतचंडी महायज्ञ 5 अप्रैल मदन द्वादशी को संपन्न हुआ था। अब बुधवार 15 अप्रैल शीतला अष्टमी को द्वितीय शतचंडी महायज्ञ हवन संपन्न हुआ। आचार्य सत्यनारायण शर्मा एवं ब्राह्मण मंडली द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवचंडी श्री दुर्गा पाठ श्री गणपति पूजन कलश पूजन षोडश मात्रिका पूजन महामृत्युंजय जाप रुद्राभिषेक व नित्य हवन पूजा संपादित की जा रही है। आज द्वितीय शतचंडी महायज्ञ हवन में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन संत मयाराम संत राजाराम संत गोविंद राम ने आहुतियां दी। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि सेवा सुमिरन करते हुए कोरोना महामारी दुख निवारण हेतु लॉक डाउन-2 की अवधि में भी हरी शेवा आश्रम में 16 अप्रैल गुरुवार से लगातार श्री दुर्गा सप्तशती पाठ रुद्राभिषेक व धर्म पारायण होंगे।

error: Content is protected !!