वेतन कटौती को बर्दाष्त नहीं किया जायेगा -परिषद

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद वेतन कटौती को बर्दाष्त नहीं करेगी प्रदेष अध्यक्ष अनूप सक्सेना व प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि राज्य का मंत्रालयिक संवर्ग संक्रमण काल में राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है ।
प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया कि कर्मचारियो ने राज्य सरकार के वेतन स्थगन मुख्यमंत्री सहायता कोष में वित्तीय सहायता करने के आदेष को सहर्ष किया किन्तु मंत्रालयिक कर्मचारी नागरिक भी है और समाज का एक अभिन्न अंग है वह भी अपने परिवार का पोषक है तथा सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का मुखिया है । अल्प वेतन से जैसे तैसे अपने परिवार के खर्च के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है । अतः राज्य सरकार से आग्रह है कि इस माह सहित आगामी किसी माह के वेतन में कटौती नहीं की जावें ।
राज्य के सभी जिलाध्यक्षो यथा अजमेर के अनिल जैन, भीलवाडा के सुरेष भण्डिया, नागौर के जय सिंह, जयपुर के कमलेष शर्मा, जोधपुर के अजुर्न राम विष्नाई, उदयपुर के आदित्य पाण्डे, कोटा के दुरेन्द्र आकोदिया, बीकानेर के मनोहर लाल आचार्य, झालावाड के दीपक गुप्ता, पाली के भवानी सिंह, सिरोही के देवाराम, सवाईमाधोपुर के लक्ष्मण मीणा, बुन्दी के महावीर सिंह, गंगानगर के मलकित सिंह, बाडमेर के मनीष जोषी, जालोर के प्रदीप माथूर, ब्यावर के वर्द्धमान जैन, भरतपुर के सुनील गोयल, डॅंूगरपुर के पराग पुरोहित बांरा के चन्द्र प्रकाष सहित अन्य सभी जिलो व तहसीलो के अध्यक्षो, प्रदेष पदाधिकारियो व सदस्यो ने वेतन कटौती का विरोध किया है ।

error: Content is protected !!