जैसलमेर कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन की अवधि का सदुपयोग कैसे होता हे यह
देश विदेशो में अलग अलग स्थानों पर रहने वाली राजस्थानी युवतियों ने कर
दिखाया ,इटली में रह रही राजस्थान मूल की पूनम कंवर ने राजस्थानी
संस्कृति और परम्परा प्रतीक ओढ़नी पर दस अलग अलग स्थानों पर युवतियों को
रंग विशेष की ओढ़नी सोसल मिडिया के जरिये पास कर विजुअल तैयार कर मंगवाए
,इस विडिओ में राजस्थान के पारम्परिक परिधानों का खूबसूरती से इस्तेमाल
किया हे इन युवतियों ने , लॉक डाउन अवधि के दौरान इन युवतियों का और
परम्परागत वेशभूषा को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम हैं ,आजकल
राजस्थानी पोशाके बहुत ट्रेंड कर रही हैं ,टी वी सीरियल्स हो या फिल्मे
सब जगह राजस्थानी ड्रेसों का खूबसूरती से इस्तेमाल होता हैं,राजस्थानी
युवतिओं के इस नवाचार ने राजस्थान के पारम्परिक वेशभूषा और पहनावे को नई
दिशा देने का सफल किया ,सोसल मीडिया पर इस विडिओ को लाखो दर्शक मिल गए
,वायरल भी खूब हो रहा हैं
यह विडिओ खूब धूम मचा रहा हे सोसल मीडिया पर ,फेसबुक इंस्टाग्राम
,व्हाट्सप्प सहित युट्यूब पर भी इसे खासा पसंद किया जा रहा हवन ,इटली में
राजस्थान की प्रवासी पूनम राठोडयु ट्यूबर इस विडिओ की कोऑर्डिनेटर हैं
,इसके आलावा इस विडिओ कॉन्सेप्ट में कनाडा ,सऊदी अरब ,उदयपुर,जैसलमेर
,जोधपुर ,जयपुर की युवतियों ने अनोखे अंदाज़ में , विडिओ कॉन्सेप्ट
राजस्थानी ओढ़नी , रखा गया ,इस विडिओ में दस अलग अलग शहरो की युवतियों
पूनम दिग्विजय सिंह यु ट्यूबर ,कृतिका राजावत मॉडल इंजिनियर ,,करिश्मा
भाटी तंवर गाइडेंस कौंसलर ,प्रेमा राणावत इंजीनियर,युट्यूबर ,गरिमा
शेखावत कल्चर टिकटोक स्टार ,लोकेश चौहान लॉयर , ओढनी बाये ट्विंकल
बाइसा इवेंट आर्गेनाइजर ,सोनल राठोड मदर ब्लॉगर ,,सुमन उदावत इन्फुएनसर ,
त्रिपरा दीपक सिंह कंटेंट क्रियेटर , ,निशा सिंह फ्रीलांस मॉडल इस विडिओ
में नज़र आई ,इन सबने अपने अपने शहर में और रंग दे रे बाए रेपरिया बालम के
गीत पर राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा के साथ अपने आपको प्रस्तुत किया
,सभी युवतियों ने अलग अलग शहरों में अपने अपने घरो में फिल्माया फिर सोसल
मीडिया के जरिये पूनम राठोड इटली को भेजा ,पूनम राठोड ने इसकी एडिटिंग
और स्क्रीनिंग कर इसे रिलीज किया ,रिलीज़ के साथ ही इस विडिओ ने धूम मचा
दी ,ये युवतिया कुछ और कॉन्सेप्ट पर भी कार्य कर रही हैं पर थीम राजस्थान
की लोक संस्कृति और परम्परा ही रखी हैं । इस वीडियो से प्रेरित होकर
राजस्थान ही नही देश की बोहोत सी महिलाये इसी कांसेप्ट पर वीडियो बना रही
है और #passtheodhnachallange इस्तमाल करके सोशल मीडिया पर शेयर कर रही
है ।
chandan singh bhati
7597450029