जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा की स्टार प्रचारक एवं राजस्थान की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि गुजरात में जनता ही नरेन्द्र मोदी है और नरेन्द्र मोदी ही जनता। राजे ने नरेन्द्र मोदी को सोनिया गांधी के दगाखोर कहने पर भी पलटवार किया। कहा कौन कहता है मोदी दगाखोर है, सोनिया के खुद के मन में चोर है, कहने वाले कहते रहे कुछ भी नरेन्द्र मोदी तो विकास का इक दौर है। श्रीमती राजे को देखने, सुनने सूरत में जन सैलाब उमड़ पड़ा।
सूरत के टैक्सटाइल मार्केट में करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों की विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि आज गुजरात देश में शिखर पर नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार की वजह से है। देश के विवश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुजरात में आकर कहते हैं कि सोनिया जी के हाथ मजबूत करो, हम कहते हैं गरीबों के हाथ मजबूत करो। वाशिंगटन पोस्ट जैसे अमेरिकन अखबार ने मनमोहन सिंह को भ्रष्ट सरकार का मुखिया बताया है। इससे हर भारतीय का सिर शर्म से झुक गया है। फिर किस मुंह से कांग्रेस वोट मांग रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के विधानसभा चुनावों में राहुल खूब नजर आये। गुजरात में वे क्यों नहीं आये। सच तो यह है कि अब सोनिया गांधी राहुल गांधी को सर्वे कराने के बाद ही चुनाव प्रचार में भेजती है। जहां कांग्रेस के सर्वे में कांग्रेस साफ होती दिखाई देती है राहुल को वहां नहीं भेजा जाता। गुजरात में भी राहुल इसलिये नहीं आये, क्योंकि काग्रेस ने जो सर्वे करवाया उसमें उनकी दाल गलने वाली नहीं है। जहां-जहां भाजपा की सरकारे हैं वहां-वहां सुशासन है। और जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां-वहां कुशासन है। सुशासन चाहिए तो भाजपा और नरेन्द्र भाई के हाथ मजबूत करो। और कुशासन चाहिए तो जैसी आपकी मर्जी। गुजरात में जिधर भी देखो उधर नरेन्द्र मोदी की आंधी के सामने और कुछ दिखाई नहीं देता। इस अवसर पर श्रीमती राजे ने जय-जय गुजरात, जय-जय राजस्थान का नारा भी दिया।
इससे पूर्व सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचने पर श्रीमती राजे का भाजपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। दोपहर में प्रवासी राजस्थानियों ने एक सम्मेलन आयोजित कर श्रीमती राजे को विश्वास दिलाया कि वे गुजरात में एक बार फिर कमल खिलायेंगे। सूरत में श्रीमती राजे ने आज तीन विशाल सभाओं को सम्बोधित किया। प्रवासी राजस्थानियों ने श्रीमती राजे के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन भी किया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, विधायक भवानी सिंह राजावत, सुभाष महरिया, सांसद देवजी पटेल, किरण माहेश्वरी, मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज जैन सहित राजस्थान के कई नेता थे।
-महेन्द्र भारद्वाज
प्रेस सलाहकार, नेता प्रतिपक्ष,
राजस्थान विधानसभा
