इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ने अपने ऑनलाइन होम स्टोर की विधिवत शुरुआत की

जयपुर। इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ने आज अपने ऑनलाइन होम स्टोर की विधिवत शुरुआत की।
डॉ. नीरज माथुर ने बताया संस्था ने अपने क्लब की सदस्यो को स्वालम्बी और आत्मनिर्भर बनाने का एक प्रयास किया है जिसमे एक नई ऑनलाइन वेबसाइट बनाई है जिसमे हर घर में काम आने वाले प्रोडेक्ट से लेकर दाल, घी, शक़्कर, तेल, साबुन, पेस्ट जैसे सामान उपलब्ध है, संस्था ने प्रयास किया है कि सभी सामान बाजार से सस्ता मिले साथ ही क्लब की सदस्य अपनी शक्ति के अनुसार विक्रय कर अपनी अतिरिक्त आय अर्जित करे सके।
डॉ. माथुर के अनुसार इंडियन ट्रेलब्लज़ेर ऐसा पहला क्लब होगा जिस ने अपने सदस्यो की आय बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया है।
आज दोपहर एक सादे ऑनलाइन समारोह डॉ. मुकेश माथुर ने लेपटॉप पर इस वेबसाइट को आम जनता के लिए खोला। इस अवसर पर डॉ. मुकेश माथुर बोले ये क्लब की अदबुद उपलब्धि है जिनमे की ना सिर्फ क्लब की महिलाए अपनी आमदनी बढ़ा पायेगी अलबत्ता जयपुरवासियों को कम दाम में घर पर ही उनकी आवश्यकताए पूरी हो जायेगी जिससे उनको बाजार जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
मोनी ऑनलाइन के नवीन कुमार ने बताया जो प्रोडेक्ट वेबसाइट पर नहीं है वो भी उपलब्ध कराये जायेंगे उसके लिए मोनी की साईट के व्हाट्सअप नंबर पर आप मैसज कर सकते है साथ ही जल्द ही मोबाइल एप भी आएगी जिस पर कार्य चल रहा है।

error: Content is protected !!