शिव नगर में नगर परिषद की कार्यवाही ग़लत – राठौड़

कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि सदर थाना के पास शिवनगर टाउनशिप की जमीन पर बसे गरीबो के घरों पर नगरपरिषद की टीम द्वारा अवकाश के दिन गैर जरूरी कार्यवाही कर ध्वस्त किया गया जो कि गलत है। एक तरफ़ जहां राजस्थान की सरकार गरीब परिवारों को इस कोरोंना काल में हरसंभव सहायता पहुँचाने का प्रयास कर रही है वही दूसरी और स्थानीय नगर परिषद अनावश्यक रूप से ग़रीब परिवारो के घर तोड़ रही है। इस पूरे प्रकरण के बाबत राठौड़ पीड़ित परिवार के साथ जिला कलेक्टर से मिले और वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। इस पर जिला कलेक्टर ने उपखंड सही जांच कर उचित व पारदर्शिता पूर्व कार्यवाही करने के निर्देश देने की बात कही। 2009 में टाउनशिप बसाए जाने से पहले यह लोग यहाँ रह रहे थे। तत्कालीन नगर परिषद ने इन्हें इसके एवज में अन्यत्र भूखण्ड आवंटन किये परंतु क़ब्ज़ा नहीं दिया। इससे यह परिवार यहीं रहने को मजबूर हो गये। यह परिवार आज भी इन्हें आवंटित प्लाट पर जाने को सहमत है परंतु इन्हें वह स्थान नहीं बताया जा रहा है। राठौड़ ने बताया कि इन सबके के बावजूद भी नगर परिषद ने इनके घरो को तोड़ा है जो कि गलत है जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता के नाते हम सभी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के नगर परिषद बोर्ड से निस्संदेह इस मामले में ग़लती हुई है व पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ है व वह इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट संगठन स्तर व सरकार के समक्ष भी रखूँगा व उम्मीद करता हूँ कि नगर परिषद अपनी भूल को सुधार कर पीड़ित को कोरोना काल में इस ग़ैर ज़रूरी कार्यवाही से राहत दे उचित मुआवज़ा देगी।
– गिरधर सिंह ( कार्यालय, श्री आज़ाद सिंह राठौड़)
– +91 96801 10611

error: Content is protected !!