जनता याद रखेगी हाकिम नमित मेहता और लेडी आयरन डॉ किरण को

जैसलमेर राज्य सरकार द्वारा किये आईएएस और आईपीएस अधिकारियो के
स्थानांतरण सूचि में जैसलमेर के जिला कलेक्टर नामित मेहता और ुलिस
अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू का स्थानांतरण क्रमश बीकानेर और झालावाड़ किया
हैं ,दोनों अधिकारी करीब डेढ़ साल जैसलमेर में पदस्थापित रहे,दोनों
अधिकारीयों की कार्यशैली ने लोगो को प्रभावित किया,नामित मेहता की पहली
कलेक्ट्री थी ,कभी लगा नहीं की पहली बार कलेक्टर बने ,उनकी कार्यशैली में
गजब की परिपक्क्वता और निर्णय लेने की क्षमता हैं ,उन्होंने जैसलमेर के
लिए जो किया आमजनता उसे हमेशा यद् रखेगी ,जिला कलेक्ट और पुलिस अधीक्षक
बेहतर करने के बाद स्थानांतरित हुए ,दोनों के लिए संतोषजनक स्थति हे की
ये चरम पर खुद को साबित करने के बाद स्थानांतरित हो रहे हैं,मेहता ने जो
प्रोजेक्ट जैसलमेर को दिए उसमे काफी पूर्णता की और हे तो कुछ धरातल पर
उतरने शेष हैं ,जब ये प्रोजेक्ट मूर्त रूप लेंगे जैसलमेर वासी मेहता को
याद करेंगे,जिला कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन के दौरान जो
मेहनत की ,उसी का नतीजा हैं की जैसलमेर कोरोना संक्रमण से आज सुरक्षित
हैं ,जिले का स्थानीय एक भी केस नहीं हैं ,प्रवासियों और तब्लीग जमात के
पॉजिटिव केस छोड़ दे तो जैसलमेर का स्थानीय केस कोई नहीं हैः यही मेहता की
बड़ी सफलता हैं ,मेहता ने आम आदमी को राहत देने के लिए हर सम्भव प्रयास
किया ,पेयजल समस्याओ के समाधान के लिए जिस तरह अपने अधिकारीयों की टीम को
फिल्ड में उतारा वः उनकी सकारात्मक सोच को साबित करता हैं ,उन्होंने खुद
रेगिस्तानी बियाबान गाँवो में जाकर लोगो की समस्याओ को सुना ,उन्हें राहत
दी ,उन्होंने जैसलमेर में विदेशी शैली के रीडिंग कार्नर स्थापित किये जो
उनकी विकसित सोच को साबित करती हैं ,शहर में हाई मास्ट लइते लगाकर शहर को
रौशनी से नहला दिया ,मरू महोत्सव में दो रिकॉर्ड स्थापित किये पांच हजार
से अधिक प्रतिभागियों से साफा बंधवाया व्ही एक हजार से अधिक स्थानीय लोक
कलाकारों को एक साथ मंच पे उतार कीर्तिमान दर्ज किया ,ये उनके नवाचार के
फेहरिस्त हैं ,यूनियन चौराहे से गड़ीसर सर्किल तक मेट्रो सिटी की तर्ज पर
फोर लाइन सड़क का प्रोजेक्ट जैसलमेर के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित
होगा ,उनकी कार्यशैली में उनके पास आने वाले व्हाट्सअप मेसेज के जरिये
समस्याओ का हाथो हाथ समाधान कर संवेदनशीलता का भी परिचय कई बार दिया।
बेहतरीन कार्य के लिए राजयपाल से सम्मानित हुए तो कई योजनाओ में जैसलमेर
को अव्वल ले आये ,केंद्र सरकार से उन्हें ई गवर्नेस अवार्ड की घोषणा गत
दिनों हुई,

इसी तरह आयरन लेडी के रूप में खुद को स्थापित करने वाली पुलिस अध्यक्ष डॉ
किरण कंग सिद्धू ने अपनी पहली पोस्टिंग में अपनी योग्यता साबित
की,उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था को जिस तरह से संभाला उसकी तारीफ आम
जनता करती हैं ,अपराधों पर अंकुश के साथ कई अनसुलझे आपराधिक केसो के
खुलासे के साथ मादक और नशीले पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाया ,व्ही
विंड पावर प्रोजेक्टों पर अमुमन होने वाली तार चोरी की घटनाओ का खुलासा
भी किया ,सबसे बड़ी बात किरण कंग ने अपने अधिकारियो और कार्मिकों पर हमेशा
भरोसा जताया,उसी का नतीजा हे किरण कंग सफलतम पुलिस अधीक्षक के रूप में
अपनी यादे छोड़ के जायेगी ,कोविड 19 लॉक डाउन में जितनी मेहनत उन्होंने की
शायद सुसरा कोई नहीं कर पता ,छोटा बच्चा होने के बावजूद 24 घंटे कई
मर्तबा उन्होंने ड्यूटी की हैं ,मध्यरात्रि को निरिक्षणो पर गयी,उनकी
कार्यशैली का कमाल हे की उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के
क्षेत्र में भेजा गया,झालावाड़ में कार्य चुनौती से कम नहीं होगा ,जिस तरह
जैसलमेर में अपनी दक्ष योग्यता को साबित किया वो काबिल इ तारीफ हैं
,जैसलमेर की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी ,

error: Content is protected !!